पियक्कड़ गटक गए 10 करोड़ की शराब चट कर गए दो लाख किलो चिकन

पियक्कड़ गटक गए 10 करोड़ की शराब चट कर गए दो लाख किलो चिकन

पुराने साल की विदाई के साथ नए साल का स्वागत करने लोगों ने पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष शराब के साथ चिकन चट करने ज्यादा खर्च किए। 31 दिसंबर को रायपुर जिले में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की आय हुई है। इनमें सबसे ज्यादा विदेशी मदिरा की बिक्री हुई है। इसके साथ ही दो दिन में लोगों ने तीन करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत का दो लाख किलो चिकन खा गए। पोल्ट्री एक्सपर्ट डॉ. मनोज शुक्ला के अनुसार साल का आखिरी दिन मंगलवार था। इस वजह से मंगलवार की जगह बुधवार को चिकन की बिक्री ज्यादा हुई है।

वर्ष 2023 में साल के अंतिम दिन आठ करोड़ रुपए के करीब शराब की बिक्री हुई थी। इस लिहाज से वर्ष 2024 के आखिरी दिन 15 से 20 प्रतिशत शराब की ज्यादा बिक्री हुई है। शराब में ज्यादा कमाई होने की एक वजह कीमतें बढ़ना है। शराब की कीमत ज्यादा होने की वजह से आबकारी विभाग को अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति हुई है।

Chhattisgarh