कद्दावर आदिवासी नेता केदार कश्यप बने साय मंत्रिमंडल का हिस्सा

कद्दावर आदिवासी नेता केदार कश्यप बने साय मंत्रिमंडल का हिस्सा

रायपुर। नारायणपुर विधानसभा के विधायक केदार कश्यप ने विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल के सदस्य के तौर पर शपथ ग्रहण किया. कद्दावर आदिवासी नेता और पूर्व सांसद स्व. बलीराम कश्यप के बेटे केदार कश्यप छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय ह केदार कश्यप का जन्म पांच नवंबर 1974 को हुआ था. बस्तर के भानपुरी स्थित ग्राम फरसागुड़ा के रहने वाले केदार कश्यप भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे. बस्तर ब्लॉक में जनपद सदस्य रह चुके केदार कश्यप 2003 में पहली बार विधायक निर्वाचित हुए. 2008 में दूसरी एवं 2013 में तीसरी बार विधायक निर्वाचित हुए. 2003 में केदार कश्यप पहली बार विधायक निर्वाचित हुए.

Chhattisgarh