सीएम भूपेश बघेल के रोड शो में जगह-जगह हुआ फूलों से स्वागत, CM ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा जनता के लिए क्या करेंगे ये भी नहीं बता पाए Raipur Live November 2, 2023November 2, 2023 राजनादगांव। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत मतदान की तिथी जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राजनीतिक सियासत गरमाने लगी है. भाजपा के स्टार प्रचारक विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में जहां सभा आयोजित कर जनता को अपने पक्ष करने जुटी हैं. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव विधानसभा सीट में कमान संभाले हुए हैं. उन्होंने आज यहां रोड शो किया और लोगों से चुनावी वादा कर भाजपा पर जमकर बरसे. राजनांदगांव विधानसभा सीट से भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस से खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन चुनावी समर मे अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. गुरुवार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव शहर में रोड शो कर जनता से कांग्रेस के पक्ष मे आर्शीवाद मांगा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रोड शो के दौरान जन सैलाब उमड़ा रहा. जगह-जगह फूलों की वर्षा से स्वागत किया गया. Chhattisgarh