कांग्रेस और भाजपा के वो 10 चेहरे जिनके आस-पास ये पूरा चुनाव केंद्रित रहेगा

कांग्रेस और भाजपा के वो 10 चेहरे जिनके आस-पास ये पूरा चुनाव केंद्रित रहेगा

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2023 में सीधा मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है. दोनों ही पार्टियों में एक से बढ़कर एक दिग्गज नेता शामिल हैं. लेकिन इस पिपोर्ट में बात उन 10 चेहरों की जिनके आस-पास ये पूरा चुनाव केंद्रित रहेगा. 10 चेहरों में कांग्रेस के 5 और भाजपा के 5 चेहरे शामिल हैं. सबसे पहले बात सत्ताधारी दल कांग्रेस के टॉप-5 चेहर कांग्रेस की पृष्ठभूमि को जड़ से समझने वाली तेज-तर्रार और जुझारू नेता हैं. दिल्ली के करीब हरियाणा से आती हैं. छत्तीसगढ़ में प्रभारी बनने के बाद से सत्ता और संगठन के बीच समन्वय स्थापित करने में जुटी हैं. कई बार की सांसद और केंद्रीय मंत्री रही हैं. गांधी परिवार में विश्वसनीय हैं. दिल्ली से लेकर प्रदेश की रणनीतिक निर्णयों में अहम भूमिका हैं. कुमारी सैलजा के आने के बाद छत्तीसगढ़ संगठन के साथ ही मंत्रिमंडल में बदलाव हुए हैं ठेठ छत्तीसगढ़िया छवि के नेता. किसान परिवार और पिछड़ा वर्ग से आते हैं. कुर्मी समाज में सबसे ताकतवर चेहरा हैं. तीन दशकों से अधिक राजनीतिक अनुभव है. 5 बार के विधायक हैं. दो बार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहे. 15 साल बाद कांग्रेस की सत्ता में वापसी कराने का श्रेय है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ खुलकर बोलने वाले देशभर के नेताओं में एक नेता हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के बीच मजबूत पकड़ है. गांधी परिवार के विश्वसनीय नेताओं में से एक हैं. छत्तीसगढ़ गांव-गरीब, किसान, मजदूर वर्ग के बीच देसी नेता के तौर पर लोकप्रिय हैं. कांग्रेस के चुनावी अभियान में भूपेश है तो भरोसा है और कका अभी जिंदा हे जैसे नारों की गूंज है.

Chhattisgarh