छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने तय किए 40 नाम, देखिए किसकी टिकट फाइनल

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने तय किए 40 नाम, देखिए किसकी टिकट फाइनल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की टिकट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। कांग्रेस ने आधे से अधिक सीटों पर चर्चा की प्रक्रिया पूरी कर ली है। कांग्रेस चुनाव समिति की दो दौर की बैठकों में 45 सीटों पर चर्चा पूरी हो चुकी है। 30 से अधिक सीटों पर कांग्रेस ने सिंगल नाम तय कर लिए हैं। जबकि 15 सीटों पर कांग्रेस ने दो नामों का पैनल तैयार किया है। अब तक जिन नाम पर चर्चा हुई है उसमें पाटन से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, अंबिकापुर से उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, साजा से मंत्री रविंद्र चौबे, कवर्धा से मंत्री मोहम्मद अकबर, खरसिया से मंत्री उमेश पटेल, कोटा से मंत्री कवासी लखमा, नवागढ़ से मंत्री गुरु रुद्र कुमार, डौंडीलोहारा से मंत्री अनिला भेड़िया, आरंग से मंत्री शिव डहरिया, दुर्ग ग्रामीण से मंत्री ताम्रध्वज साहू, कोरबा से मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सीतापुर से मंत्री अमरजीत भगत का नाम तय हो चुका है। जबकि विधायकों में अभनपुर से धनेंद्र साहू, रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय, रायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा भरतपुर सोनहट से गुलाब कमरो, बेमेतरा से आशीष छाबड़ा के नाम लगभग तय माने जा रहे हैं। 8 सितंबर को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। इसके बाद कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक होगी। चुनाव समिति की बैठक में लगभग 40 नामों पर मुहर लगाए जाने की संभावना है। कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के बाद कभी भी नाम की सूची जारी की जा सकती है।

Chhattisgarh