रायपुर आर्ट, लिट्रेचर एंड फिल्म फेस्टिवल : समापन समारोह में शामिल हुई बॉलीवुड एक्टर अमीषा पटेल, बेस्ट फिल्म मेकर्स को दिया अवार्ड

रायपुर आर्ट, लिट्रेचर एंड फिल्म फेस्टिवल : समापन समारोह में शामिल हुई बॉलीवुड एक्टर अमीषा पटेल, बेस्ट फिल्म मेकर्स को दिया अवार्ड

आर्ट, लिट्रेचर एंड फिल्म फेस्टिवल (RALFF23) के समापन और अवार्ड सेरेमनी में बॉलीवुड एक्टर अमीषा पटेल शामिल हुई. कार्यक्रम में पहुंची अमीषा पटेल ने बेस्ट फिल्म मेकर्स को अवार्ड दिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस तरह फिल्म फेस्टिवल वाकई में हमारे इंडस्ट्री के लिए महत्वपूर्ण है. इससे फिल्म मेकर्स को प्रोत्साहन मिलता है. जैसा कि मैंने सुना इस फिल्म फेस्टिवल में ईरान और अमेरिका की फिल्में प्रदर्शित हुई. मुझे उम्मीद है आने वाले समय में भारत के साथ-साथ अन्य और कई देशों की फिल्में शामिल होंगी. उन्होंने इस आयोजन के लिए शुभकामनाए फेस्टिवल क्यूरेटर प्रीति उपाध्याय ने बताया कि तीन दिनों तक चले इस फेस्टिवल में फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई. साथ ही विशेषज्ञों की मास्टरक्लास से यहां के युवाओं ने फिल्म तकनीक की बारीकियों को सीखा. कला, साहित्य और सिनेमा के विभिन्न विधाओं से रूबरू हुए. इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के साथ-साथ सभी स्पॉन्सर्स का आभार व्यक्त किया.

Chhattisgarh