रायपुर। आखिरकार वह घड़ी आ ही गई, जिसका न केवल राजधानी के लोग बल्कि व्यापारी भी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. नवा रायपुर में प्रदेश के सबसे बड़े होलसेल कॉरिडोर का शिलान्यास अगले सप्ताह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करने जा रहे हैं. कॉरिडोर में रायपुर की लगभग साढ़े आठ हजार दुकानें शिफ्ट होंगी. प्रस्तावित होलसेल कॉरिडोर में सड़क, बिजली, पानी, अस्पताल, बैंक, वाहन पार्किंग, फूड जोन जैसी तमाम सुविधाएं होंगी नवा रायपुर के सेक्टर 35 में 1083 एकड़ ज़मीन में बनने वाले देश के सबसे बड़े होलसेल कॉरिडोर में 8500 दुकानें बनेगी, जिनमें 90 तरह का कारोबार होगा. होलसेल कॉरीडोर के लिए जिस जगह का चयन किया गया है, वहां से एयरपोर्ट कार्गो, नवा रायपुर का रेलवे स्टेशन, डूमरतराई थोक बाजार के साथ ही दूसरे जिलों को जोड़ने वाली सड़कें करीब है.