श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए सजा बाजार : कही बांसुरी बजाते तो कही गायों के साथ दिख रह रहे नंद गोपाल

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए सजा बाजार : कही बांसुरी बजाते तो कही गायों के साथ दिख रह रहे नंद गोपाल

रायपुर. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई है. मंदिरों को सजाने का काम किया जा रहा है. बाजारों में दुकानें सज चुकी हैं. भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल के वस्त्र, आभूषण व झूला आदि की खरीदारी शुरू हो गई है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 6 सितंबर को मनाई जाएगी. लड्डू गोपाल को सजाने के लिए बाजारों में खूब खरीददारी हो रही ह बाजार में कपड़े दुकान पर लड्डू गोपाल के कपड़े, झूले सहित इस बार कास्ट कला और मिट्टी से बने मूर्तियां भी कृष्ण भक्तों को अपनी और आकर्षित कर रही है, जिसमें श्रीकृष्ण जन्म, माखन चुराने, ग्वालों के साथ गाय चराने, बांसुरी बजाते कृष्ण, गोवर्धन पर्वत उठाए कृष्ण, राधा के साथ कृष्ण जैसी परम्परागत लीलाएं झांकी के लिए सबसे ज्यादा पसंद की जा रही हैं. छोटी बड़ी झांकी लड़की के ही बने छोटे और बड़े झूलों की भी डिमांड काफी अधिक हैं.

Chhattisgarh