मौसम विभाग की ओर से पिछले कुछ दिनों से लगातार देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. 3 सितंबर को भी पूर्वी भारत और इससे सटे इलाकों में बारिश की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक आज ओडिशा में कुछ जगहों पर बादल छाए रहेंगे. आज कुछ जगहों पर बारिश हुई है और कुछ जगहों पर भारी बारिश की भी आशंका है वहीं, दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले 3-4 दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के विदर्भ से लेकर दक्षिण कर्नाटक तक के कुछ हिस्सों में बारिश की भविष्यवाणी की है.
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने सर्कुलेशन के कारण दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी ओडिशा, तेलंगाना, विदर्भ और तटीय आंध्र प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना है.