रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने प्रेसवार्ता कर भाजपा पर निशाना साधा. कुमारी सैलजा ने कहा, छत्तीसगढ़ की जनता में कांग्रेस को लेकर 5 साल बाद भी उत्साह दिख रहा है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा. केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से डराया जा रहा है. कांग्रेस किसी से नहीं डरती, न ही हमारे नेता डरते हैं, और न ही राज्य की जनता डरती है.
सैलजा ने कहा, छत्तीसगढ़ में 15 साल भाजपा का कुशासन रहा है. केंद्र सरकार के काले कारनामे जनता को जानना जरूरी है. भाजपा झूठ की राजनीति को बढ़ावा देती है. छत्तीसगढ़ आकर केंद्रीय मंत्री गलत बयानबाजी करते हैं. भाजपा का देश में असली चरित्र आदिवासी और दलित विरोधी है. भाजपा के खिलाफ 212 बिंदू काला चिट्ठा कुमारी सैलजा ने कहा, महंगाई आज चरम पर है. भाजपा और केंद्र सरकार के माथे पर कलंक लगा हुआ है. महंगाई से हर वर्ग परेशान है. चुनाव आ गया है तो गैस सिलेंडर याद आ गया. चुनाव आ गया तो महंगाई याद आ गई. चुनाव आया तो जनता याद आ गई. मोदी सरकार नहीं जुमलों की सरकार है. आज की सच्चाई लोग भरपेट खाना भी नहीं खा पा रहे हैं. सबसे बड़ा घोटाला अडानी घोटाला है.