: रायपुर. चंद महीनों में प्रदेश में चुनाव होने हैं. एक तरफ कांग्रेस है, जो दोबारा सत्ता की कुर्सी पर काबिज होने के लिए पूरा दम लगा रही है. वहीं 5 साल से विपक्ष में बैठी बीजेपी भी पावर में आने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. चुनावी माहौल के बीच डिप्टी सीएम का बड़ा बयान सामने आया है. टीएस बाबा ने एक सर्वे कराया है, जिसमें कांग्रेस की स्थिति ठीक बताई गई है. साथ ही विपक्षी दल भाजपा को भी वोट मिलने की बात उन्होंने टीएस बाबा का कहना है कि, लोगों में कांग्रेस के प्रति नाराजगी कम है. सरकार ने जिस तरह से काम किया है, उससे कांग्रेस के प्रति नाराजगी कम है. मैं जितने लोगों से मिल रहा हूं, पार्टी के प्रति लोगों के नाराजगी कम है. कुछ कमी भी है, लेकिन जो स्थिति है, वो संतोषप्रद है. मैंने कुछ प्रत्याशियों का भी सर्वे कराया है. सभी का सर्वे करना संभव नहीं है. मुझे सर्वे वाले बताते हैं कि, जो भी सर्वे का डाटा आया है, इसमें सरकार के प्रति नाराजगी नहीं है. ऐसा भी नहीं है, बीजेपी को वोट नहीं मिल रहा है. इसको बैलेंस्ड करने की जरुरत है तो कांग्रेस को रिजल्ट अच्छे मिलेंगे.