मुख्यमंत्री का बिलासपुर में हुवा भव्य स्वागत

मुख्यमंत्री का बिलासपुर में हुवा भव्य स्वागत

बिलासपुर-प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल अपने यात्रा के दौरान कल शुक्रवार को बिलासपुर पहुँचे जहाँ कग्रेस नेता त्रिलोक चंद श्रीवास एवं मोहन जयसवाल द्वारा शुक्रवार को बिलासपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन के दौरान अपने सहयोगियों एवं साथियों के साथ स्वागत किया गया , त्रिलोक श्रीवास ने बूथ चलो अभियान के संबंध में भी मुख्यमंत्री से चर्चा की इस अवसर पर मनोज श्रीवास किशोर घोरे पंडित महेश मिश्रा मुकेश अग्रवाल नीलेश शर्मा दिनेश ठाकुर शालिग्राम यादव गणेश वर्मा आयुष सिंह राज मंगल बाजपेई राहुल गोरख कौशल श्रीवास्तव नंदकिशोर वर्मा अशोक बजाज नवीन चंद्र दुबे अमर बजाज दीपक कश्यप जितेंद्र शर्मा जीतू दादू शिकारी सुखदेव तिवारी पप्पू कौशिक रवि वर्मा मोहसिन अली आदि कांग्रेसी गण उपस्थित थे।

Chhattisgarh