अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगोदा ध्यान मंडली रायपुर द्वारा आध्यात्मिक ध्यानयोग प्रक्षिक्षण एवं पुस्तक मेला का  आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगोदा ध्यान मंडली रायपुर द्वारा आध्यात्मिक ध्यानयोग प्रक्षिक्षण एवं पुस्तक मेला का आयोजन

आज पूरे विश्व में योग का महत्व बढ़ गया है। वर्तमान समय में योग सभी के लिए और अधिक प्रासंगिक एवं उपयोगी है. इसी को ध्यान में रखते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पर रविवार को न्यू राजेन्द्र नगर (साई बाबा हॉस्पिटल के पीछे) स्थित योगदा ध्यान मंडली द्वारा आध्यात्मिक ध्यानयोग पर विशेष आयोजन किया जाएगा.
इस अवसर पर रांची मुख्यालय से योगदा के सन्यासी द्वारा ऑनलाइन योग की शिक्षा भी दी जाएगी।
साथ ही स्वामी परमहंस योगानंद जी द्वारा लिखी पुस्तको की एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पुस्तको पर 20% की छूट उपलब्ध कराया जाएगा. ये कार्यक्रम रविवार 18 जून को सुबह 9.30 बजे से आयोजित किया जाएगा.

योगदा सत्संग सोसाइटी (वाईएसएस) के संस्थापक स्वामी परमहंस योगानंदजी ने 1920 में अमेरिका जाकर भारतीय संस्कृति और ध्यान-योग, विशेषकर क्रिया योग के माहात्म्य का पूरी दुनिया में अलख जगाया था। परमहंस योगानंद जी द्वारा योग के माध्यम से शरीर, मन और
आत्मा के संतुलन पर बताये गये तत्वों की विस्तृत व्याख्या की थी।

Chhattisgarh