नए वर्ष में कलेक्टर  लंगेह के नेतृत्व में जिला प्रशासन की नई मानवीय पहल

नए वर्ष में कलेक्टर लंगेह के नेतृत्व में जिला प्रशासन की नई मानवीय पहल


कलेक्टर ने शासकीय सेवकों के रिटायरमेंट के साथ ही पेंशन भुगतान सहित सभी स्वत्वों के आदेश सौंपे
विभिन्न विभागों के शासकीय सेवकों के सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह में शाल श्रीफल देकर किया सम्मान

कोरिया 03 जनवरी 2023/नववर्ष के साथ जिला प्रशासन ने कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के नेतृत्व में नवीन मानवीय पहल की है। जिले के विभिन्न विभागों के 31 दिसम्बर 2022 को सेवानिवृत्त होने वाले 04 शासकीय सेवकों को उनके सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा पेंशन भुगतान आदेश (पी.पी.ओ/जी.पी.ओ) समूह बीमा, सामान्य भविष्य निधि, अवकाश नगदीकरण सहित सेवा निवृत्ति पर दिये जाने वाले सभी स्वत्वों के भुगतान आदेश देते हुए पुष्प गुच्छ एवं शाल-श्रीफल के साथ सम्मान किया गया। संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन सरगुजा संभाग अम्बिकापुर के निर्देशन में जिला कोषालय द्वारा यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री लंगेह ने सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को उनकी सेवा के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि निकट भविष्य में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों के लिए पहले से ही आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दें। सेवानिवृत्ति पर वे अच्छी यादें अपने साथ ले जाएं।
शासकीय सेवकों को सेवानिवृत्ति होने वाले कर्मचारियों में मो.अबरार, व्याख्याता शासकीय उच्चतत्तर माघ्यमिक विद्यालय बरदिया, श्री सोहन प्रसाद सिन्हा स्टेनो कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग बैकुण्ठपुर, श्री धन्नु राम प्रधान पाठक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी खड़गवां एवं श्री शिव नारायण गोस्वामी एन.एम.ए विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी पटना ने अपने अनुभव कलेक्टर के साथ साझा किये और इस संवेदनशील पहल पर कलेक्टर एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। सम्मान समारोह में अपर कलेक्टर श्री भगवान सिंह उईके तथा जिला के समस्त वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कोषालय अधिकारी श्री वी.जी.उपगड़े ने सेवानिवृत्त होने वालीे कर्मचारियों के कार्यालय प्रमुखों को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आगामी तीन माह (जनवरी 2023 से मार्च 2023) में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की जानकारी समस्त जिला अधिकारियों को देते हुए उनके पेंशन, सामान्य भविष्य निधि एवं अन्य समस्त स्वत्वों का भुगतान उनके सेवानिवृत्ति के दिन कराने का आग्रह किया।

Chhattisgarh