“मया होगे रे” मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट : सोनाली सहारे

“मया होगे रे” मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट : सोनाली सहारे

रायपुर । आगामी २.सितम्बर को रिलीज़ हो रही पी. व्ही. बी. फिल्म के बैनर तले “मया होगे रे “की लीड एक्ट्रेस सोनाली सहारे से बातचीत के कुछ अंश …

छत्तीसगढ़ी सिनेमा में अपने शानदार सरल-सहज अभिनय से दर्शको के दिलो में राज करने वाली, अपनी खूबसूरत दिलकश-मुस्कान से सबका मन मोहने वाली खूबसूरत अभिनेत्री सोनाली ने अपने फिल्मो की अभिनय यात्रा प्रसिद्व निर्देशक प्रणव झा की फिल्म बी.ए.सेकंड ईयर से प्रारम्भ की

उसके बाद करन खान के साथ ‘ससुराल’ फिल्म में अपने अभिनय का कमाल दिखाया।

इंडस्ट्रीज में अपनी एक पहचान बनाई । हमर फॅमिली न.-वन, जोहार छत्तीसगढ़ में जबरदस्त किरदार निभाए ।

सोनालिअपने एल्बम के बारे में बताती हैं कि- अब तक पांच चुनिंदा गाने किये हैं। जिसमें एक दिल को छू लेने वाला गीत” मयारू दौना पान एल्बम ठेट बस्तरिया छत्तीसगढ़िया लुक में बेहतरीन सांग का फिल्मांकन किया गया है, इस गाने को दर्शको का आर्शीवाद भी बहुत मिला।

सोनाली अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में बताती हैं कि- आगामी २.सितम्बर को शेखर चौहान के निर्देशन में बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म “मया होगे रे जिसमें सुपर स्टार प्रकाश अवस्थी एवं सेकेंड लीड भूपेश चौहान के साथ अभिनय करती हुई नजर आउंगी, उसके बाद दुल्हन वही जो पिया मन भाए, काली द- फाइनल वर्डिक्ट तही मोर सोना, करम के लेखा, जय शीतला मैया अंगार, दीवाना, ये सभी फिल्में जल्द प्रदर्शित होने को तैयार है ।

एक विशेष बात का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया की पहली फिल्म बी.ए.फर्स्ट ईयर सभी फिल्मो से कुछ हट कर रही है, जिसके किए मेरे पहले गुरु निर्देशक प्रणव झा से बहुत कुछ एक्टिंग की बारीकी सीखने को मिली और आगे भी सभी फिल्मो के निर्देशकों से कुछ न कुछ नया सीखने को मिलते रहा है ।

सोनाली ने चर्चा के दौरान कहा कि हमेशा आगे सभी गुरुजनोंसे आशीर्वाद प्राप्त होता रहेगा इसी उम्मीद के साथ मेरा फिल्मी सफर जारी रहेगा ।

Entertainment