रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर सीबीआई का छापा पड़ा है। इसी बीच उनके निवास के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेसी केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। वहीं कार्यकर्ताओं ने CBI अधिकारियों के पहुंचने पर जमकर हंगामा करते हुए विरोध किया।
भूपेश बघेल के निवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा- CBI के अधिकारी बाहर से कूटरचित दस्तावेज लेकर आ रहे। साथ ही उन्होंने बैग खोलकर दस्तावेज दिखाने की मांग भी की है। CBI अधिकारियों के पहुंचने पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान कूटरचित दस्तावेज के माध्यम से भूपेश बघेल के खिलाफ साजिश का आरोप लगाया