बस्तर पंडुम के समापन समारोह में शामिल होंगे गृह मंत्री अमित शाह

बस्तर पंडुम के समापन समारोह में शामिल होंगे गृह मंत्री अमित शाह

रायपुर। बस्तर पंडुम के समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा पद्मश्री अवॉर्डी शामिल होंगे. उसके पहले 3 अप्रैल को कवि कुमार विश्वास “बस्तर के राम“ की प्रस्तुति देंगे. 4 अप्रैल को कार्यक्रम में राज्यपाल रमेन डेका शामिल होंगे. इस बात की जानकारी उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने दी

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बस्तर पंडुम की जानकारी देते हुए बताया कि आज तक कभी बस्तर में इस तरह का कार्यक्रम में नहीं हुआ है. बस्तर पडुम के अंतिम तीनों दिन बहुत महत्वपूर्ण है. विजय शर्मा ने कहा कि बस्तर को लालआतंक से मुक्त होना चाहिए. मार्च 2026 तक नक्सल समाप्त होगा, इसके लिए पूरी टीम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में काम करेगी. वहीं आत्मसमर्पण करने वाले 50 नक्सलियों को लेकर कहा कि उसमें प्रमुख लोग शामिल हैं. नीचे से ऊपर तक लोग सरेंडर कर रहे हैं. वहीं बस्तर में मूलभूत सुविधाओं के विकास को लेकर कहा कि पंचायत प्रस्ताव करती है तो वहां करोड़ों के काम किए जाएंगे. विद्युत, रोड, सभी सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी. लोग मुख्य धारा में जुड़कर काम करे. गृह मंत्री ने कहा कि पूरे देश की सबसे अच्छी सरेंडर पॉलिसी हमने बनाई है, इसलिए सरेंडर पॉलिसी के माध्यम से लोग वापस आ रहे हैं. बस्तर के सैकड़ों गांव में पहली बार मतदान हुआ है. 15 अगस्त, 26 जनवरी को भाजपा का झंडा नहीं तिरंगा झंडा फहरा रहे हैं.

Chhattisgarh