यूथ हब का विरोध करने वाले भाजपा विधायक अब कहां गए रायपुर की जनता की भावनाओं से खेल रही है साय सरकार
रायपुर महापौर एजाज ढेबर आज बूढ़ापारा में बन रहे चौपाटी का विरोध करने कांग्रेस पार्षदों के साथ निर्माण स्थल पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए महापौर ने कहा कि प्रदेश की साय सरकार संवारने के नाम पर बूढ़ा तालाब परिसर को बिगाड़ने का काम कर रही है, यहां के माहौल को खराब करने का काम कर रही है।
एजाज ढेबर ने कहा कि उन्होंने बूढ़ा तालाब परिसर के सौंदर्यीकरण का काम कराया, लेकिन साय सरकार यहां चौपाटी बनाकर जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन यहां पांच से हजारों लोग सुबह और शाम के वॉक के लिए आते हैं, लेकिन चौपाटी बन जाने से यहां शाम होते ही वॉक की सुविधा खत्म हो जाएगी।
एजाज ने कहा कि साइंस कॉलेज के पास हमारे द्वारा बनाए गए यूथ हब का एक भाजपा विधायक ने खूब विरोध किया था, अब मैं उस भाजपा विधायक से पूछना चाहता हूं कि आखिर वो बूढ़ा पारा तालाब परिसर में चौपाटी निर्माण का विरोध क्यों नहीं करते। साय सरकार में भारी असमानता है। विपक्ष में रहते हुए इनके नेता सही चीजों का विरोध करते हैं और सत्ता में आते ही गलत चीजों को सही ठहराते हैं।
महापौर ने तालाब परिसर में रास्ता खोलने का विरोध करते हुए कहा कि षडयंत्रपूर्वक साय सरकार ने पहले यहां के रास्ते को खोला फिर अब चौपाटी का निर्माण कर रहे हैं, जो सीधे इस रास्ते से होकर आएगी। उन्होंने सरकार पर सवाल दागते हुए कहा कि आखिर किसके इशारे पर इसका निर्माण किया जा रहा है? अहमदाबाद की जिस कंपनी को ठेका दिया गया है वो किसका है? किस रसूखदार नेता का इसमें हाथ है?
उन्होंने कहा कि रायपुर की जनता के हक में हम इस चौपाटी निर्माण का कड़ा विरोध करते हैं और एक जनप्रतिनिधि होने के नाते, एक महापौर होने के नाते आगे भी इसका कड़ा विरोध करेंगे।