जिसकी शुरुआत 1874 में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU) की स्थापना की वर्षगांठ पर विश्व डाक दिवस (09 अक्टूबर) से होती है। विश्व डाक दिवस का उददेश्य लोगों और व्यवसायों के रोजमर्रा के जीवन में डाक की भूमिका के साथ-साथ वैश्विक, सामाजिक और आर्थिक विकास में उनके रोजमर्रा के जीवन में डाक की भूमिका के बारे में जागरूकता पैदा करना है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल के सभी संभागीय कार्यालयों में प्रतिदिन विषयवार कार्यक्रम का आयोजन किये जाएगें। राष्ट्रीय डाक सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में ग्राहको को डाक विभाग की सभी सेवाओं के साथ ही नई सेवाओं की जानकारी भी दी जायेगी ।
मेल और पार्सल दिवस दिनांक 07.10.2024 को मेल और पार्सल दिवस पर बल्क ग्राहकों के साथ कस्टमर मीट का आयोजन किया जायेगा। ग्राहकों को योजना के तहत की गयी नई पहलों के बारे जानकारी दी जाएगी। डाक और पार्सल भेजना तथा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में उनकी प्रतिकिया प्राप्त कि जाएगी।
डाकघर निर्यात केन्द्र पर जागरुकता कार्यकमः निर्यातकों के लिए कार्यशाला का आयोजन तथा डाकघर निर्यात केंद्र द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं और लाभों के बारे में लोगो को जागरुक किया जावेगा।