मुतवल्ली चुनाव को लेकर जमातियों में नाराजगी

मुतवल्ली चुनाव को लेकर जमातियों में नाराजगी

रायपुर। बैरनबाजार के सुन्नी हन्फी जामा मस्जिद में कुछ समय पहले ही सर्वसम्मति से मोहम्मद अहफाज (पप्पू भाई) को तीन सालों के लिए मुतवल्ली चुना गया था यह चयन जमातीयों द्वारा आपसी राय मशवरा से किया गया था इसके विपरीत कुछ जमातियों द्वारा वक्फ बोर्ड मे शिकायत कर उक्त चुनाव को अवैध बताते हुवे आपत्ति दर्ज कराई गई की ये चुनाव से हम सहमत नहीं हैं जिसके तहत वक्फ बोर्ड द्वारा उक्त मुत्वल्ली चुनाव के निर्णय को निरस्त कर दिया गया और उसके बाद दुबारा चुनाव होगा ये बताया गया लेकिन आज तक चुनाव नहीं कराया जा रहा है जिसको लेकर बैरनबाजार के सुन्नी हन्फी जामा मस्जिद के जमातियों मे काफ़ी नाराजगी है वे निरंतर प्रयासरत है की जल्द से जल्द चुनाव कराया जाय लेकिन किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं होने से समस्त जमातियों मे नाराजगी देखने को मिल रही है अब देखना यह है कि चुनाव कब तक होगा या इसी प्रकार से जमाती को परेशानी का सामना करना पड़ेगा अब देखना यह है कि वक्फ बोर्ड कब तक चुनाव करवाएगी

Chhattisgarh