पुरन्दर मिश्रा ने आज एक पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि रक्षाबंधन का त्यौहार भगवान जगन्नाथ से किस तरह से जुड़ा हुआ है।

पुरन्दर मिश्रा ने आज एक पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि रक्षाबंधन का त्यौहार भगवान जगन्नाथ से किस तरह से जुड़ा हुआ है।

रायपुर। विधानसभा के विधायक एवं जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष उन्होने ने कहा कि पूरे ब्रम्हाण्ड में भगवान जगन्नाथ जी का एक मात्र मंदिर है जहां भाई-बहन के मूर्ति की पूजा की जाती है। इसी उपलक्ष्य में इस वर्ष रक्षाबंधन के अवसर पर परंपरागत रूप से रक्षाबंधन के त्यौहार को बड़े धूमधाम से मनाने जगन्नाथ मंदिर में कल 18 अगस्त को विशेष आयोजन रखा गया है। जहां क्षेत्र के समस्त बहनों द्वारा 2100 राखियां

भगवान जगन्नाथ को बांधी जायेंगी।पुरन्दर मिश्रा ने रक्षाबंधन के त्यौहार का भगवान जगन्नाथ से संबंध को विस्तारपूर्वक उल्लेख करते हुए बताया कि रक्षाबंधन न सिर्फ एक त्यौहार है बल्कि भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक भी है। रक्षाबंधन के अवसर पर ही आज हम आपको भगवान जगन्नाथ से जुड़ी रक्षाबंधन की एक ऐसी ही परंपरा के बारे में बता रहे हैं। हिंदू धर्म में चार धाम की यात्रा को अत्यंत पवित्र एवं महत्वपूर्ण माना गया है। इन्हीं चारों धामों में से एक है उड़ीसा के समुद्र तट पर स्थित पुरी का जगन्नाथ मंदिर। यह मंदिर आश्चर्यजनक रहस्यों से भरा हुआ है। यह मंदिर भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण को समर्पित है। सावन माह की पूर्णिमा के दिन समग्र भारत में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है. परंतु उड़ीसा में पूर्णिमा को “गम्हा पूर्णिमा’ के नाम से जाना जाता है।

उन्होंने कहा कि इस दिन श्री जगन्नाथ जी के बड़े भाई बलभद्र जी का जन्म दिवस मनाया जाता है। बलभद्र जी ने श्रवण नक्षत्र की मकर लग्न पर गम्हा पूर्णिमा को जन्म लिया था। यहां माना जाता है कि भगवान बलभद्र कृषक समुदाय के देवता हैं। इसलिए किसान परिवार के लोग परंपरा के रूप इनके हथियार, लकड़ी के हल की भी पूजा करते हैं। गम्हा शब्द संभव गौ और माता नामक दो शब्दों से मिलकर बना है। इस दिन देवी सुभद्रा अपने भाईयों, भगवान बलभद्र और भगवान जगन्नाथ की कलाई में राखी बांधती हैं। पतारा बिसोई सेवकों के सदस्य इस अवसर पर
चार राखियां बनाते हैं। भगवान जगन्नाथ की राखी को लाल और पीले रंग से रंगा जाता है, वह भगवान बलभद्र की राखी नीले और बैंगनी रंग की होती है। गम्हा पूर्णिमा के दिन, मंदिर भगवान बलभद्र का जन्म समारोह मनाया जाता है।

Chhattisgarh