तात्यापारा रोड चौड़ीकरण मामले में सियासत तेज, महापौर एजाज ढेबर ने की सीएम साय से मुलाकात, हर वार्ड के लिए मांगे 40 लाख रुपए

तात्यापारा रोड चौड़ीकरण मामले में सियासत तेज, महापौर एजाज ढेबर ने की सीएम साय से मुलाकात, हर वार्ड के लिए मांगे 40 लाख रुपए

रायपुर: तात्यापारा रोड चौड़ीकरण का मुद्दा गर्म होता जा रहा है। गुरुवार को महापौर एजाज ढेबर और उनकी टीम ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर चौड़ीकरण का काम जल्द शुरू करने की मांग की।

सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात कर महापौर एजाज ढेबर शारदा चौक से तात्यापारा रोड चौड़ीकरण विषय पर चर्चा किए. इस दौरान उनके साथ एमआईसी सदस्यों समेत पार्षद मौजूद रहे। महापौर एजाज ढेबर ने कहा मुख्यमंत्री से मुलाकात उन्होंने हमारी बातें सुनी हुई है। विभागीय अधिकारियों से बात कर जल्द ही काम शुरू करने का आश्वासन दिया। नगरी प्रशासन मंत्री से भी चर्चा करने के साथ जल्द ही निर्णय लेने मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया।

महापौर ने कहा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर चौड़ीकरण के विषय में जल्द निर्णय लेने का अनुरोध किया। ढेबर बोले_चौड़ीकरण का श्रेय किसको मिलेगा, हमको उसकी चिंता नहीं करनी चाहिए, ये जो समस्या हैं वह खत्म होनी चाहिए, सीएम साय बोले पीडब्ल्यूडी में रुका हुआ काम जल्द शुरू होगा। महापौर एजाज ढेबर ने हर वार्ड के विकास कार्य हेतु की 40 लाख रुपए की मांग की है।

Chhattisgarh