छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज आगामी 5 दिनों में भारी बारिश के आसार

छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज आगामी 5 दिनों में भारी बारिश के आसार

रायपुर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम में बदलाव होने वाला है। दरअसल इस बीच मौसम विभाग ने जुलाई से 15 जुलाई के बीच प्रदेश में बारिश की गतिविधि बढ़ने के आसार जताए हैं। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के दक्षिण क्षेत्र मुख्य से रूप से भारी बारिश होने की संभावनाएं हैं। ऐसे में इस बीच होने वाली बारिश की स्थिति कुछ अच्छी नहीं रहेगी। जिसके चलते यहां पर बारिश सामान्य से 28 प्रतिशत कम हुई है। ऐसे में प्रदेश के कुछ बड़े जलाशय और तालाब अब भी सूखा पड़ा है।

आपको बतादें कि इस बीच बुधवार की सुबह से ही राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं, साथ ही इन इलाकों में हल्की से माध्यम बारिश हुई है। इसी कड़ी में मौसम विशेषज्ञ संजय बैरागी में जानकारी देते हुए कहा कि, अभी प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसे ही बना रहने वाला है। हालांकि इससे यहां के न्यूनतम व अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा। वहीं इस दौरान बारिश के चलते वजह से मौसम में ठंडकता बनी रहेगी।ऐसे में राजधानी रायपुर में न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री और अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गए गए हैं।

Chhattisgarh