जंगल सफारी की 27 में से 25 बस खराब घट गई कमाई

जंगल सफारी की 27 में से 25 बस खराब घट गई कमाई

जंगल में खुले में वन प्राणियों का दीदार नहीं कर अपने वाले लोगों को रोमांस का एहसास कराने राजधानी की नया रायपुर में जंगल सफारी का निर्माण कर कर वन जीवन को खुले में देखने ओपन सफारी की व्यवस्था की गई है
जंगल सफारी में खुले में विचरण करते वन जीवन को देखने जाने वाले को निराशा हाथ लगी रही है इसकी वजह 6 महीने से ज्यादा समय से जंगल सफारी में संचालित 27 में से 25 बस वहां खराब है महज दो ही बसे चालू हालत में है इसके विपरीत सरकारी प्रबंधक बस जांच को आगे बढ़ाने के लिए के चालू होने का दावा कर रहा है की जंगल सफारी में ज्यादातर लोग खुले में वन जीवन को भ्रमण करते देखने के लिए जंगल सफारी में जर्जर वाहनों की मरम्मत के लिए शासन से पैसे की मांग की गई है
अब देखना होगा की जंगल सफारी में रौनक फिर से कब लौटेगी

Chhattisgarh