रायपुर. प्रवर्तन निदेशालय की प्रेस रिलीज के बाद पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सवाल उठाए कि महादेव सट्टा एप संचालकों के तार आखिर भिलाई-दुर्ग से क्यों जुड़ रहे हैं. इसके अलावा सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. जिसके बाद कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने शनिवार को राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस ली. इस दौरान उन्होंने ईडी के आरोपों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कल ईडी ने प्रेस नोट जारी किया. जिसके माध्यम से मुख्यमंत्री की छवि खराब करने की कोशिश की गई है. बीजेपी और ईडी ने मिलकर मुख्यमंत्री की छवि खराब करने की कोशिश की है. असीम दत्ता जिसने आरोप लगाया है वह बीजेपी का कार्यकर्ता है. ईडी ने बिना पूछताछ के प्रेस नोट जारी किया है. एक ड्राइवर के बयान पर आरोप लगाया गया है.