देर रात भूकंप से कांपी धरती, नेपालदिल्ली समेत कई राज्यों में महसूस किये गए झटके, 70 लोगों की मौत, कई घायल

देर रात भूकंप से कांपी धरती, नेपालदिल्ली समेत कई राज्यों में महसूस किये गए झटके, 70 लोगों की मौत, कई घायल

दिल्ली-NCR में देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. इसके साथ यूपी-बिहार में भी भूकंप आया है. भूकंप की तीव्रता इतनी जोरदार थी कि लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है. भूकंप का केंद्र नेपाल था. वहीं नेपाल में भूकंप की तबाही में 70 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक देर रात 11.32 बजे भूकंप के झटके लगे. जिसका केंद्र नेपाल था. दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने घर के बाहर निकल गए. इस भूकंप में भारत में कही जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि करीब एक मिनट तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहीं भूकंप से नेपाल में तबाही मच गया है. रुकुम पश्चिम और जजरकोट में 36 और 34 लोगों की मौत की खबर है. इस तेज भूकंप के झटकों के बीच कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है जबकि कई इलाकों में तो कई इमारतों के गिरने की भी सूचना है. जजरकोट जिला प्रमुख सुरेश सुनार ने कहा कि नेपाल भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. उन्होंने एक न्यूज़ एजेंसी को बताया कि ”अभी सारी जानकारी मिल पाना मुश्किल है.

Chhattisgarh