छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बज गया है। कांग्रेस ने अपने 83 टिकिट फाइनल कर दी है वही भाजपा ने 86 टिकिट फाइनल करी है। टिकिट फाइनल होते ही दोनो पार्टियों में बगावत के सुर उठने लगे है। कांग्रेस & भाजपा से जिसके टिकिट कटे है उनमें से कुछ लोग निर्दलीय नामांकन भर कर अपनी अपनी पार्टियों को नुकसान पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंग वैसी ही एक खबर छत्तीसगढ़ के उत्तर विधानसभा से निकल कर आ रही है यहां कांग्रेस के मौजूदा विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा अपनी टिकिट कटती होई देख रहे है। क्योंकि अभी तक रायपुर उत्तर विधानसभा की टिकिट फाइनल नही होई है। वही कुलदीप जुनेजा के एक समर्थक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है की उत्तर से यदि कांग्रेस अजीत कुकरेजा को टिकिट देती है तो कुलदीप जुनेजा निर्दलीय चुनाव लडेंगे क्योंकि 2018 के विधानसभा में कांग्रेस ने कुलदीप जुनेजा को टिकिट दिया था तो वही अजीत कुकरेजा ने निर्दलीय नामांकन भर दिया था कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा बहुत समझाने के बाद कुकरेजा ने अपना नाम एन वक्त पर वापस ले लिया था। फिर उसके बाद चुनाव के बाद यह खबर भी निकल कर सामने आई थी की पार्षद अजीत कुकरेजा ने अपने वार्ड में कुलदीप जुनेजा के लिए सही काम नहीं किया था और अपने वार्ड के कुछ मतदाताओं को वोटिंग के दिन कही घूमने भेज दिया था ताकि जुनेजा को वोट ना पढ़ सके और जुनेजा हार जाए ताकि उनका रास्ता 2023 में साफ हो जाए ।
कही यही रस्सा कसी रायपुर उत्तर विधनसभा में कांग्रेस को भारी ना पड़ जाए