कटी टिकट, मचा घमासानः डिप्टी सीएम सिंहदेव का बृहस्पति सिंह के बयान पर पलटवार, कहा- सर्वे में जो बात सामने आई उस पर हुआ निर्णय, मानना चाहिए आलाकमान का फैसला

कटी टिकट, मचा घमासानः डिप्टी सीएम सिंहदेव का बृहस्पति सिंह के बयान पर पलटवार, कहा- सर्वे में जो बात सामने आई उस पर हुआ निर्णय, मानना चाहिए आलाकमान का फैसला

बलरामपुर। डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह के आरोप पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि दो दिन की तैयारी से चुनाव नहीं लड़ा जा सकता और प्रत्याशी चयन के लिए कई दौर के सर्वे रिपोर्ट का सहारा लिया जाता है. पार्टी ने 90 में से 83 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा है. वहीं टीएस सिंहदेव ने बगैर नाम लेते हुए नसीहत देते हुए कहा कि पार्टी से जिनके जुड़े रहने की भावना है. उन्हें पार्टी आलाकमान का निर्णय मानना चाह टीएस सिंहदेव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी ने प्रदेश में अबतक 83 प्रत्याशियों के नाम घोषित हुए हैं, 7 सीटों पर नाम बाकि हैं. आगे उन्होंने कहा कि चुनाव के संदर्व की तैयारी दो दिन की नहीं हो सकती. एक चुनाव बीतता है तो दूसरे की तैयारी शुरू हो जाती है जो आप काम करते हैं, लोगों से संपर्क करते हैं. ये सतत प्रक्रिया बनी रहती है. ऐसा नहीं होता की अब चुनाव आ गया तो नया काम चालू होना है. इसी सिलसिले को बरकरार रखते हुए अब अंतिम समय प्रबंधन का है. तो प्रबंधन के लिए सभी साथ में बैठकर जिम्मेदारियां अपने अपने क्षेत्र में इकाइयों की पोलिंग बोथ की बैठक लेंगे.

Chhattisgarh