JCCJ Candidate 1st List 2023: कवासी लखमा के खिलाफ देवेंद्र तेलम…मोहन मरकाम के खिलाफ शंकर नेता, देखिए JCCJ ने कौन सी सीट से किसे उतारा चुनावी मैदान में

JCCJ Candidate 1st List 2023: कवासी लखमा के खिलाफ देवेंद्र तेलम…मोहन मरकाम के खिलाफ शंकर नेता, देखिए JCCJ ने कौन सी सीट से किसे उतारा चुनावी मैदान में

रायपुर: JCCJ Candidate 1st List 2023 विधानसभा चुनाव का आगाज होने के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। भाजपा-कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों के नेता चुनावी मैदान में उतर चुके हैं और जीत तय करने के लिए जनता के बीच पहुंचकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। सियासी सरगर्मी के बीच कल कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसी कड़ी में जेसीसीजे ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (J) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। जारी सूची में पार्टी ने 16 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इस सूची में पार्टी ने राजनांदगांव, बस्तर, जगदलपुर सहित कई हॉट सीटों के ​लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ की हॉट सीटों पर नजर डालें तो राजनांदगांव से जेसीसीजे ने शमशुल आलम को चुनावी मैदान में उतारा है। उनका सीधा मुकाबला भाजपा उम्मीदवार रमन सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन से होगा। वहीं, कोंटा से देंवेंद्र तेलाम को मौका दिया गया है। यहां कांग्रेस के दिग्गज नेता और भूपेश सरकार के आबकारी मंत्री कवासी लखमा का पिछले कई चुनाव से कब्जा है। ऐसे यहां से देंवेंद्र तेलाम का जीत पाना आसान नहीं होगा। कोंडागांव सीट पर जेसीसीजे ने शंकर नेताम पर भरोसा जताया है, जहां से कांग्रेस के मोहन मरकाम मैदान में हैं। चित्रकोट सीट पर नजर डालें तो यहां जेसीसीजे से भरत कश्यप और कांग्रेस से दीपक बैज का मुकाबला होगा।- पंडरिया
सुनील केशरवानी- कवर्धा
लक्की कुंवर नेताम- खैरागढ़
लोकनाथ भारती- डोंगरगढ़
शमशुल आलम- राजनांदगांव
मुकेश साहू- डोंगरगांव
विनोद पुराम- खुज्जी
नागेश पुराम- मोहला-मानपुर
शंकर नेताम- कोंडागांव
बलीराम कचलाम- नारायणपुर
सोनसाय कश्यप- बस्तर
नवनीत चांद- जगदलपुर
भरत कश्यप- चित्रकोट
बेला तेलाम- दंतेवाड़ा
रामधर जुर्री- बीजापुर
देंवेंद्र तेलाम- कोंटा

Chhattisgarh