कुर्सी के लिए घोटाले का चक्रव्यूह बृजमोहन अग्रवाल का कांग्रेस पर हमला, बोले- कांग्रेस विकास विरोधी सरकार, घोटाला करने वालों को उनके उचित स्थान बड़े घर में जाना ही पड़ेगा

कुर्सी के लिए घोटाले का चक्रव्यूह बृजमोहन अग्रवाल का कांग्रेस पर हमला, बोले- कांग्रेस विकास विरोधी सरकार, घोटाला करने वालों को उनके उचित स्थान बड़े घर में जाना ही पड़ेगा

रायपुर. अमित शाह के बयान उल्टा लटका देंगे वाले बयान पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बयान सामने आया है. बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ का पैसा खाने वाले लोग, लोगों का शोषण करने वाले लोग, महादेव सट्टा एप में पैसे लगवाने वाले लोग कोयला, शराब, धान, रेत, सीमेंट, जंगल, जमीन घोटाला करने वाले लोग. ऐसे सब लोगों को उनके उचित स्थान बड़े घर में जाना ही पड़ेगा और इसके लिए तैयार रहना कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची और विधायकों के टिकट कटने को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, मुख्यमंत्री ने जिन्हें आश्वासन दिया उन्हें टिकट नहीं दे रहे. टीएस सिहंदेव, चरणदास महंत, ताम्रध्वज साहू ने जिसे आश्वासन दिया उनको टिकट नहीं मिल रही. सिर फुटव्वल की स्थिति है. पौने 2 महीने पहले बीजेपी ने 21 सीटों और अभी 64 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं,
Bjp आगे बढ़ गई है. कांग्रेस के अमित शाह डैमेज़ कंट्रोल करने आए वाले बयान पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, बीजेपी के पास में नेता हैं. कांग्रेस के पेट मे दर्द क्यों हो रहा? जब-जब यहां नेता आते हैं तब-तब कांग्रेस में घबराहट होती है. कांग्रेस पार्टी को डर लगता है कि कोयला, महादेव सट्टा मामले में कहीं अंदर न चले जाएं. कांग्रेस वालों की मोदी शाह के नाम से पेंट ढीली हो जाती है.

Chhattisgarh