रायपुर। प्रदेश में गंगाजल पर जीएसटी मामले में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. अब कांग्रेस ने चुनाव आयोग में भाजपा के खिलाफ शिकायत किया है. यह शिकायत प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने चुनाव आयोग को भेजी है. शिकायत पत्र में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा गंगाजल पर जीएसटी लगाया जाता है इस तथ्य को छुपाने के लिये चुनाव आयोग के नाम का भाजपा ने दुरूपयोग किया है और गलत शिकायत कर समाचार माध्यमों में खबर छपाया है.
उन्होंने शिकायत पत्र में आगे कहा कि 15 अक्टूबर को प्रदेश के विभिन्न समाचार पत्रों में खबर छपी है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गंगाजल पर जीएसटी लगाया है यह गलत प्रचारित किया है और भाजपा ने इस संबंध में चुनाव आयोग को शिकायत की ह केंद्र सरकार डाक विभाग के माध्यम से जो गंगाजल की बिक्री करता है उसके 35 रू के बोटल में 18 प्रतिशत जीएसटी जुड़ी रहती है. इस आशय का आदेश मिनिस्ट्री ऑफ कम्यूनिकेशन के डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट के जनरल मैनेजर ( B.D.) के परिपत्र 11-05/2016 BD&MD में साफ है. यह परिपत्र उत्तराखंड सर्कल के ईमेल डेट 10/08/2023 के संबंध में जारी हुआ है (जिसकी छाया प्रति संलग्न है). इसके परिपत्र के बिंदु 3 में स्पष्ट है कि गंगाजल के 35 रू. के फिक्स रेट वाले बोतल में 18 प्रतिशत जीएसटी जुड़ा है.