23 के रण में 30 पर सियासतः सांसद सरोज पांडेय का कांग्रेस पर सियासी हमला, बोलीं- CONG ने केवल 30 घिसे-पिटे चेहरे किए जारी, सूची के साथ ही हार तय

23 के रण में 30 पर सियासतः सांसद सरोज पांडेय का कांग्रेस पर सियासी हमला, बोलीं- CONG ने केवल 30 घिसे-पिटे चेहरे किए जारी, सूची के साथ ही हार तय

, रायपुर. कांग्रेस ने 90 में से 30 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. जिसे लेकर सांसद सरोज पांडेय ने तंज कसा है. सरोज पांडेय ने कहा, मुहूर्त देखकर सूची जारी की वो भी मात्र 30 लोगों की. आश्चर्य की बात है, पुराने चेहरे को ही टिकट दिए हैं. कांग्रेस ने केवल 30 घिसे-पिटे चेहरे जारी किए, जिनका मैदान में कही कोई औचित्य नहीं है.कांग्रेस की सूची के साथ ही हार तय है आगे सरोज पांडेय ने कहा, हम पर आरोप लगाने वाले कांग्रेस पार्टी अपने गिरेबान में झांके. Bjp ने 43 नए नामों को मैदान में उतारा है. जनता भरपूर आशीर्वाद दे रही है. Bjp के चेहरे ऊर्जावान हैं, नए चेहरे में भविष्य की संभावना दिखाई पड़ती है. जो प्रदेश का नेतृत्व करेंगे. बाकी 30 नाम मुख्यमंत्री को छोड़कर सभी पर कोई न कोई आरोप है. थाने में केस है गुरु रुद्र कुमार को टिकट दिए जाने पर सांसद सरोज पांडेय ने कहा, गुरु रुद्र अपने क्षेत्र में जीत नहीं सकते थे. गुरु रुद्र ने भ्रष्टाचार में पूरा सहयोग किया, इसलिए उनकी सीट बदल दिया. 30 के 30 में कांग्रेस का सूपड़ा साफ है.

Chhattisgarh