राजनांदगांव से BJP शुरू करेगी चुनाव प्रचार अभियान, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और UP के CM योगी होंगे शामिल

राजनांदगांव से BJP शुरू करेगी चुनाव प्रचार अभियान, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और UP के CM योगी होंगे शामिल

राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के प्रचार जोरों पर है. भाजपा ने लगभग सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पहले चरण के लिए 20 सीटों के प्रचार की शुरूआत भाजपा 16 अक्टूबर को राजनांदगांव से करेगी. इस अभियान में केंद्रीय मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए 7 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि दूसरे फेज के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी. राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में पहले मतदान किया जाएगा. रिजल्ट 3 दिसंबर को आएगा. बीजेपी विधानसभा चुनाव के लिए अपने 85 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. राज्य में विधानसभा की 90 सीटें हैं.

Chhattisgarh