रायपुर। दिल्ली में 12 अक्टूबर को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में छत्तीसगढ़ विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के नामों पर काफी गहन मंथन हुई और काफी गहन चर्चा हुई है. कई महत्वपूर्ण विषयों को और रखा गया है. जिसमें एक सर्वे रिपोर्ट भी बहुत महत्वपूर्ण रहा है. बैठक में ज़्यादातर सीटों पर प्रत्याशियों के नाम आम नेताओं ने तय कर लिए हैं. कुछ सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ है उस पर आगे बैठक होगी लेकिन बैठक में एक विषय भी सूत्रों के हवाले से पता चला है कि जो निगम मंडल आयोग में काबिज नेता हैं. उन्हें टिकट ना दी जाए और इस पर भी चर्चा हुई है. हालांकि इस फॉर्मूला को पूर्णता छत्तीसगढ़ के चुनाव में लागू नहीं किया जा रहा है. लेकिन इस फॉर्मूले को कई सीटों पर अपनाया भी जा रहा है और इसी के तहत जो निगम मंडल आयोग में बैठे हुए विधायक हैं, जिनका कार्यकाल दोबारा बढ़ा दिया गया है. उन्हें टिकट नहीं दी जा रही है और कई ऐसे नाम भी हैं जो की टिकट की लाइन में खड़े हुए थे लेकिन उनका भी कार्यकाल बढ़ा दिया गया है तो वो भी अब टिकट की दौड़ से बाहर हो चुके हैं.