प्रत्याशियों की क्राइम कुंडलीः 2 महिला समेत 8 कैंडिडेट के खिलाफ दर्ज हैं अपराधिक मामले, बीजेपी ने चुनाव आयोग को दी जानकारी

प्रत्याशियों की क्राइम कुंडलीः 2 महिला समेत 8 कैंडिडेट के खिलाफ दर्ज हैं अपराधिक मामले, बीजेपी ने चुनाव आयोग को दी जानकारी

रायपुर. छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहला चरण का मतदान 7 नवंबर और दूसरा 17 नवंबर को किया जाएगा. चुनाव आयोग ने सभी दलों को अनिवार्य रूप से उनके उम्मीदवारों के आपराधिक रिकॉर्ड सार्वजनिक करने की बात कही थी. ऐसे में बीजेपी ने अपने 8 कैंडिडेट की आपराधिक जानकारी सोशल मीडिया के जरिए चुनाव आयोग को दी है.
[ बता दें कि, भाजपा के 8 प्रत्याशियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज है. पार्टी ने चुनाव आयोग को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है. सबसे अधिक आपराधिक मामले कवर्धा प्रत्याशी विजय शर्मा पर दर्ज हैं. 8 प्रत्याशियों में 2 महिला प्रत्याशी भी शामिल है.

Chhattisgarh