इलेक्शन कमीशन के एक्शन पर सियासत शुरू : बीजेपी ने कहा– फ्री एंड फेयर चुनाव कराने की हो रही तैयारी, कांग्रेस बोली– चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठ रहे सवाल

इलेक्शन कमीशन के एक्शन पर सियासत शुरू : बीजेपी ने कहा– फ्री एंड फेयर चुनाव कराने की हो रही तैयारी, कांग्रेस बोली– चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठ रहे सवाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीखों का एलान एवं आचार संहिता प्रभावी होते ही दो जिलों के कलेक्टर और तीन जिलों के एसपी समेत अन्य अफ़सरों पर चुनाव आयोग ने हटा दिया है. इस कार्रवाई के बाद पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. आयोग की इस कार्रवाई को एक संकेत की तरह माना जा रहा है. की सभी शिकायतों पर बारीकी से जांच की जा रही है. चुनाव आयोग के उच्च पदस्त सूत्र बताते है कि प्रशासनिक अमले के कई और भी अफ़सर आयोग की रडार पर है. जिसकी जांच पड़ताल अंदरूनी रूप से की जा रही है.
इस कार्रवाई से चुनाव आयोग ने स्पष्ठ संदेश दिया है, की प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीक़े से चुनाव संपन्न कराने के लिए कड़ा रुख अपनाया जा सकता है. किसी भी अफसरो की भूमिका पर सवाल उठते ही, उस पर कार्रवाई की तलवार लटक सकती है.

Chhattisgarh