रायपुर. भाजपा की दूसरी लिस्ट आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, लिस्ट में पार्टी ने सभी वर्गों का ध्यान रखा. महिलाओं की संख्या 13 से ऊपर है. पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जनजाति व युवाओं को समुचित स्थान दिया है. भाजपा अब सरकार बनाने जा रही है. पितृ पक्ष के बाद चुनावी प्रचार की शुरुआत करेंगे भाजपा में चेहरे को लेकर रमन सिंह ने कहा, मैं खुद कमल निशान से लड़ रहा हूं. हम लोग कमल निशान के प्रत्याशी हैं. जो भी कमल निशान का प्रत्याशी है वो डॉ. रमन, अरुण साव, नरेंद्र मोदी, अमित शाह का प्रत्याशी है. हमारी पहचान कमल निशान है.
कांग्रेस की जातिगत जनगणना वाले बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, चुनाव के समय ही सारे तथ्य सामने लाने का प्रयास करते हैं. 60 साल कांग्रेस ने सत्ता का सुख भोगा है तब ख्याल नहीं आया. 5 सालों से इनकी सरकार अलग अलग राज्यों में है, तब ख्याल नहीं आया. आचार संहिता लगता है तो नारे लगते हैं.