Chhattisgarh Election 2023 : नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- ‘प्रदेश में विकास शून्य, इसलिए जनता को बीजेपी से उम्मीद’

Chhattisgarh Election 2023 : नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- ‘प्रदेश में विकास शून्य, इसलिए जनता को बीजेपी से उम्मीद’

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तिथि घोषणा के साथ ही बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की दूसरी लिस्ट में जांजगीर-चांपा सीट से विधायक और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, अकलतरा विधानसभा से सौरभ सिंह और पामगढ़ की अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व सीट से संतोष कुमार लहरे को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. प्रत्यशियों की घोषणा के बाद नारायण चंदेल और संतोष लहरे जांजगीर के प्रसिद्ध नहरिया बाबा हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंचे और संध्या आरती में शामिल होकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान नारायण चंदेल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, वहीं पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनाने का भी दावा कि मंदिर में दर्शन के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए जांजगीर-चांपा से विधायक और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी की दूसरी सूची का स्वागत किया और पार्टी के शीर्ष नेताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि आज हमारी दूसरी सूची जारी हुई है, बीजेपी ने बहुत सोच समझ कर अपने प्रत्याशियों को चुनाव में उतारा है. मै भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे एक बार फिर चुनाव लड़ने का मौका दिया. इस दौरान चंदेल ने भूपेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे भरोसा नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की बयार बह रही है. प्रदेश में मौजूदा भूपेश सरकार से जनता हताश और निराश हो चुकी है. आज छत्तीसगढ़ में नित नए तरह के भ्रष्टाचार हो रहें है. छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया है. पूरे

Chhattisgarh