दिल्ली – देश के पांच राज्यों में चुनावी तारीखों के एलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. आचार संहिता लागू होने के बाद कोई भी सरकारी कार्यक्रम नहीं होंगे. किसी भी दल को चुनावी सभा करने से पहले चुनाव आयोग की अनुमति लेनी होगी.आज चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के लिए तारीखें घोषित की.छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग होगी. मिजोरम में 7 नवंबर को वोटिंग होगी. मप्र में 17 नवम्बर को मतदान होगा,राजस्थान में 23 नवंबर,तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होगी.सभी पांच राज्यों में मतगणना 3 दिसंबर को होगी.
आदर्श आचार संहिता पर इन कार्यों पर रहेगी रोक
आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही सीएम या मंत्री सरकारी विमान, बंगला, गाड़ी समेत अन्य संसाधनों का इस्तेमाल चुनाव प्रचार या किसी भी तरह की गतिविधियों के लिए नहीं किया जा सकता
नेताओं द्वारा अब सरकारी घोषणा, लोकार्पण, उद्घाटन और शिलान्यास आदि कार्यक्रमों पर चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक रोक रहेगी
कोई भी नेता किसी चुनावी रैली में जाति-धर्म के आधार पर वोट नहीं मांग सकता है
अधिकारियों या कर्मचारी के ट्रांसफर और तैनाती पर प्रतिबंध होगा
किसी अधिकारी का स्थानांतरण या तैनाती आवश्यक मानी जाती है तो निवार्चन आयोग की अनुमति लेनी होगी
चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक सरकारी सरकारी