सक्ती. चुनाव नजदीक आते ही गुटबाजी अब खुलकर सामने आ रही है. टिकट के दावेदार अब टिकट पाने के लिए सारे दांव-पेंच लगा रहे हैं. चाहे भाजपा हो या कांग्रेस, दोनों ही पार्टी में इन दिनों टिकट के दावेदार अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. यहां तक की अपनी ही पार्टी के नेताओ के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं. जिसको देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार का चुनाव बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के प्रत्याशियों के लिए आसान नहीं होगा. पार्टी के ही नेताओं की गुटबाजी और विरोध से निपटने के लिए पार्टियों को काफी पापड़ बेलने पड़ सकते सक्ती विधानसभा में भी गुटबाजी देखने को मिल रही है. कांग्रेस पार्टी से दावेदारी कर रहे डॉ. चरणदास महंत, मनहरण राठौर और धर्मेंद्र सिंह अपने-अपने समर्थकों के साथ अलग-थलग जनसंपर्क अभियान में लगे हुए हैं. साथ ही टिकट के लिए अपनी पूरी ताकत लगाए हुए हैं. यहां तक कि अपने समर्थकों के साथ रैली निकाल कर अपना-अपना शक्ति प्रदर्शन करने में लगे हुए हैं. वहीं अब सक्ती विधानसभा में भाजपा की गुटबाजी भी खुलकर सामने आ रही है. कुछ दिन पहले संभावित प्रत्याशियों के नाम आने पर अब टिकट के दावेदार अपनी ही पार्टी के नेता के खिलाफ बगावत पर उतर चुके हैं. हाई कमान के पास अपनी शिकायते लेकर पहुंच रहे हैं.