बीजेपी ने कांग्रेस के टिकट वितरण को बताया बीरबल की खिचड़ी, कहा- सीएम की टिकट पक्की है तो उसे ही डिक्लियर कर दें

बीजेपी ने कांग्रेस के टिकट वितरण को बताया बीरबल की खिचड़ी, कहा- सीएम की टिकट पक्की है तो उसे ही डिक्लियर कर दें

: रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीख का ऐलान जल्द ही होने वाला है, ऐसे में सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है. वहीं आम आदमी पार्टी अबतक दो लिस्ट जारी कर चुकी हैं. वहीं सत्ता पर बैठी कांग्रेस ने अभी तक कोई सूची जारी नहीं की जिसे लेकर अब सियासी बयानबाजी का दौर चल पड़ा है. बीजेपी नेता संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस के टिकट वितरण को बीरबल की खिचड़ी बताते हुए तंज कसा है. वहीं भाजपा में वायरल सूची को लेकर भी बयान दिय शनिवार को एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस ब्रीफ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा सरगुजा संभाग प्रभारी श्रीवास्तव ने कहा कि जो सरकार होती है, उसकी यह जिम्मेदारी होती है कि उसने जो काम किया अपने शासनकाल में किया है, वह जनता को बताए और फिर से जनादेश मांगे. भाजपा की पूर्ववर्ती राज्य सरकार ने भी यही किया था. आज प्रदेश में भाजपा विपक्ष में है और उसका यह अधिकार और दायित्व है कि वह सरकार की कमियों पर नजर रखे, लेकिन मौजूदा प्रदेश की भूपेश सरकार जिस तरह नकारात्मक बिंदुओं पर चुनाव लड़ने जा रही है, उससे यह आईने की तरह साफ हो गया है कि कांग्रेस की इस सरकार के पास अपनी कोई उपलब्धि या ऐसा कोई प्रभावी काम नहीं है. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि 6 माह पहले तक कांग्रेस की जो सरकार अपनी तथाकथिभाजपा सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस अपने अंतर्कलह के चलते प्रत्याशियों की सूची घोषित कर नहीं पा रही है और भाजपा से पूछ रही है कि शेष प्रत्याशियों की घोषणा भाजपा कब करेगी? पहले कांग्रेस अपनी हालत तो देख ले. कांग्रेस 71 विधायकों-मंत्रियों के होते हुए अब तक अपने प्रत्याशी घोषित नहीं कर पा रही है जबकि भाजपा ने जीत का लक्ष्य सामने रखकर 21 प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. बीजेपी नेता संजय श्रीवास्तव ने छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा में से केवल पांच विधानसभा सीटों में एक ही दावेदार होने पर इसे कांग्रेस की सेटिंग बताते हुए तंज कसा है, संजय श्रीवास्तव ने तंज कसा कि ज्यादा नहीं तो, कम-से-कम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम की घोषणा ही कांग्रेस कर देती. क्या कांग्रेस में अपने मुख्यमंत्री की टिकट भी फाइनल नहीं

Chhattisgarh