रायपुर – छत्तीसगढ़ समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए कभी भी आचार संहिता लागू हो सकती है. इसके पहले आज शाम भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई गई है. बैठक सीएम आवास में शाम 6 बजे से शुरू होगी. भूपेश सरकार की आज अंतिम कैबिनेट की बैठक होगी,ऐसे में सरकार चुनाव की दृष्टि से कई बड़े फैसले ले सकती है. अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण पर होगा फैसला?: कांग्रेस ने 2018 के अपने चुनावी जन घोषणा पत्र में सरकार के विभिन्न विभागों में काम करने वाले संविदा, दैनिक वेतन भोगी (दैवेभो) और अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था. यह वादा अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. कर्मचारी संगठन यह वादा पूरा करने के लिए लगातार सरकार पर दबाव बना रहे है.ऐसे में अनियमित कर्मचारियों की निगाहें आज की बैठक पर टिकी हुई