रायपुर नगर निगम में शुक्रवार को मेयर इन काउंसिल की चुनाव से पहले संभावित आखिरी बैठक आयोजित की गई.. महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में ये बैठक हुई बैठक में शहर से जुड़े विकास कार्य को लेकर चर्चा की गयी
इस बैठक में MIC सदस्यों के अलावा रायपुर नगर निगम कमिश्नर समेत 10 जोन कमिश्नर, निगम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और इंजीनियर शामिल हुए MIC की बैठक में शहर में नालों और नालियों के निर्माण कार्य, सड़क मरम्मत और सिविल वर्क से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई…साथ ही वृद्धा पेंशन, निराश्रित पेंशन समेत पेंडिंग पेंशन के मामलों और नगर निगम के सब इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर के प्रमोशन के विषय को लेकर बात की गयी…
मेयर इन काउंसिल की बैठक में महत्वपूर्ण 21 बिंदुओं पर चर्चा हुई..जिसमे महत्वपूर्ण विषयों पर सहमति मिली… जिसमें नाला निर्माण, विभागीय पदोन्नति, कुष्ठ बस्ती जीणोद्धार, वार्षिक लाइसेंस शुल्क, तालाब सौंदरीकरण व रखरखाव , रोजगार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिका नियुक्ति, निराश्रित पेंशन प्रकरण, व्यवस्थापन, सीसी रोड व नाली निर्माण इत्यादि महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई…