CG में पहला स्क्रैपिंग केंद्र का मंत्री अकबर ने किया शुभारंभ, Scrapping कराने पर नए गाड़ी खरीदने से टैक्स में 25 प्रतिशत की मिलेगी छूट, जानिए पूरा प्रॉसेस

CG में पहला स्क्रैपिंग केंद्र का मंत्री अकबर ने किया शुभारंभ, Scrapping कराने पर नए गाड़ी खरीदने से टैक्स में 25 प्रतिशत की मिलेगी छूट, जानिए पूरा प्रॉसेस

रायपुर। राज्य में 15 साल पुरानी गाड़ी को बेचने के लिए अब आपको भटकना नहीं पड़ेगा. इसे आप स्क्रैप सेंटर पर दे सकेंगे. परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज गुरुवार को रायपुर जिले के अंतर्गत ग्राम धनेली में स्क्रैपिंग सेंटर का उद्घाटन किया. गौरतलब है कि शासकीय विभाग के 15 वर्ष से पुरानी सभी गाड़ियो को भी आवश्यक रूप से स्क्रैप करने का निर्णय लिया जा चुका है.

छत्तीसगढ़ में यह पहला स्क्रैपिंग सेंटर खोला गया है. इस दौरान परिवहन मंत्री अकबर ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ को मध्य भारत के लिए वाहन स्क्रैपिंग हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में काम कर रहे हैं, स्क्रैपिंग की सुविधा को बढ़ावा देने के लिए इस सेंटर को पूरी तरह डिजिटलीकृत किया गया है. छत्तीसगढ़ औद्योगिक नीति 2019-24 के तहत पंजीकृत व्हीकल स्क्रैपिंग सेंटर (आरवीएसएफ) को उच्च प्राथमिकता वाले उद्योगों की श्रेणी में रखने के लिए अधिसूचना जारी की गई है. राज्य में स्थापित होने वाले आरवीएसएफ भी उच्च प्राथमिकता वाले उद्योग हेतु निर्धारित छूट का लाभ ले सकते हैं. इस सेंटर का संचालन मेटल कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा किया जाएगा.

Chhattisgarh