रक्षाबंधन के अवसर देश की जनता को शानदार तोहफा मिल सकता है. क्योंकि सरकार इस मौंके पर एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपए तक की कटौती कर सकती है. सूत्रों का दावा है कि इसका मसौदा तैयार कर लिया गया है. क्योंकि सरकार लगातार महंगाई के लिए विपक्ष के निशाने पर रहती है. इसलिए पांच राज्यों के चुनाव को देखते हुए घरेलू सिलेंडर के दामों में 200 रुपए तक की कटौती होना तय माना जा रहा है..हालांकि ये फायदा केवल प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा. कुछ विभाग से जुड़े लोगों का ये भी मानना है कि आम जन को भी सस्ता सिलेंडर मिलने का मसौदा तैयार कर लिया गया है।