हार की निराशा से कांग्रेस में हड़कंप:नारायण चंदेल
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज अपना घर तो सम्हाल नहीं पा रहे हैं, भाजपा के आंगन में ताक-झाँक करके अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। श्री चंदेल ने भाजपा प्रत्याशियों की सूची को लेकर की गई बैज की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि दरअसल भाजपा की सूची जारी होते ही पूरी कांग्रेस को साँप सूंघ गया है और डरे-सहमे व हताश-निराश कांग्रेस के लोग अब दिल बहलाने के लिए ऐसे बयान देकर अपनी खिसियाहट छिपाने की हास्यास्पद कोशिश कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल ने कहा कि जिस कांग्रेस में जिला अध्यक्षों तक की सूची दिल्ली से जारी करनी पड़ रही है, उस कांग्रेस की कामचोरी के आलम में कांग्रेस की जीत के दावे करके कांग्रेस अध्यक्ष मुंगेरीलाल की तरह हसीन सपने देख रहे हैं! 10, जनपथ की नई-नई कठपुतली बनकर बैज के दावे खोखले हैं क्योंकि सत्तासीन कांग्रेस चुनाव आते बहुत कमजोर नजर आ रही है। श्री चंदेल ने कहा कि भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद कांग्रेस का खेमा जिस प्रकार प्रलाप कर रहा है, उससे यह आईने की तरह साफ हो गया है कि भाजपा के 21 योद्धाओं की प्रथम पंक्ति को देखकर पूरी कांग्रेस सदमे में चली गई है और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पूरा ध्यान अब प्रार्थना और चंगाई सभाओं के बजाय भाजपा प्रत्याशियों पर केंद्रित हो गया है। श्री चंदेल ने कहा कि चुनाव नतीजों के बाद बैज को कहीं अपने विधायकों को दूरबीन लगाकर न ढूंढ़ना पड़ जाए।