यौन उत्पीड़न की रोकथाम हेतु कार्यशाला एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित , कार्यक्रम में यौन उत्पीड़न रोकथाम के संबंध में दी गई जानकारियां जशपुरनगर , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला जशपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम हेतु जिला स्तर पर सर्वसंबंधित विभाग एवं स्टेकहोल्डर्स के साथ कार्यशाला एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जशपुर कलेक्ट्रेट के मंत्राणा कक्ष में आयोजित कार्यशाला एवं जागरूकता कार्यक्रम में यौन उत्पीड़न रोकथाम के संबंध में जानकारियां दी गई । जिसमें महिलाओं का कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोषण) अधिनियम 2013 अंतर्गत विभिन्न विभागों में गठित आंतरिक शिकायत समितियों के अध्यक्ष व सदस्यों एवं जिले, स्थानीय स्तर में गठित शिकायत समिति के सदस्यों सहित अन्य लोग शमिल हुए । इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता संरक्षण अधिकारी- श्रीमती शिखा शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री महेश राज- सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुश्री सगीरा बानो, अधिवक्ता एवं सदस्य, स्थानीय समिति