भारतीय जनता पार्टी के बाद अब कांग्रेस छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जल्द ही अपने प्रत्याशियों का नाम घोषित करने जा रही है। आज पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में हुई बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि “6 सितंबर को कांग्रेस की पहली सूची जारी हो जाएगी।” उसके पहले 2 सितंबर को हमारे नेता राहुल गांधी रायपुर आएंगे। यहां वे युवाओं से संवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि “प्रदेश के युवाओं की मांग पर राहुल गांधी का यह कार्यक्रम तय किया गया है।”

भारतीय जनता पार्टी के बाद अब कांग्रेस छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जल्द ही अपने प्रत्याशियों का नाम घोषित करने जा रही है। आज पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में हुई बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि “6 सितंबर को कांग्रेस की पहली सूची जारी हो जाएगी।” उसके पहले 2 सितंबर को हमारे नेता राहुल गांधी रायपुर आएंगे। यहां वे युवाओं से संवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि “प्रदेश के युवाओं की मांग पर राहुल गांधी का यह कार्यक्रम तय किया गया है।”

पार्टी के आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रदेश प्रभारी सैलजा ने कहा कि 8 तारीख को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। इसके अलावा प्रियंका गांधी को भी हमने न्योता दिया है, उन्होंने भी यहां आने की सहमति दी है, जल्दी उनका भी कार्यक्रम तय किया जाएगा।”

Chhattisgarh