बिरगांव निगम क्षेत्र मे पानी की समस्या को देखते हुये विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा जी व महापौर श्री नंदलाल देवांगन जी की मांग पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने 104 करोड़ रुपये की योजना की स्वीकृति दी थी जिसमे उरला मे 17 MLD का फिल्टर प्लाट बनाकर तथा इंटेक वेल की क्षमता बढ़ाना है साथ ही बिरगांव,उरला,
अछोली, सरोरा,रावाभाठा एवं उरकुरा मे आठ पानी टंकियां बनाना है जिसमे रावाभाठा,आडवानी पानी टंकियां बन चुकी है जिससे हर घर तक साफ पानी पहुचाने का प्रयास किया जा रहा है। उरला,उरकुरा की पानी टंकी का भी टेस्टिंग का काम चालू कर दिया गया हैं
उसके बाद बुधवारी बाजार की पानी टंकी भी बहुत जल्द चालू करने की योजना है। अछोली,सरोरा की टंकियो का काम भी तेजी से किया जा रहा है।
विधायक जी ने अधिकारियों को समय सीमा मे काम करने निर्देश दिये हैं, महापौर ने अधिकारियों व ठेकेदार को गुणवत्ता के साथ काम मे तेजी लाकर 30 सितम्बर तक काम पूरा करने निर्देश दिये है ताकि इस योजना का उदघाटन माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के हाथो से किया जा रके।
जलकार्य विभाग के अध्यक्ष इकराम अहमद ने अधिकारियों के साथ बैठक लेकर योजना की समीक्षा करते हुये बताया की
हमारा उद्देश्य निगम क्षेत्र की घनी पुरानी बस्तीयों को टेंकर मुक्त कर हर घर तक साफ व पर्याप्त पानी पहुंचाना हैं