रामंकी कम्पनी के नये नियम सप्ताह में दो दिन सूखा कचरा एंव 5 दिन गीला कचरा एकत्रित करने का पार्षद भारद्वाज ने किया विरोध।
रायपुर नगर निगम की समान्य सभा मे पार्षद अमितेष भारद्वाज ने रामकी कम्पनी के आदेश को लेकर बात कही पार्षद ने बताया कि 14 अगस्त से एक नया आदेश निकाला गया है और मौहल्ले मोहल्ले प्रचार प्रसार के माध्यम से दो दिन सूखा कचरा बुधवार एंव रविवार को लिया जायेगा और सप्ताह के 5 दिन गीला कचरा लिया जायेगा इस पर पार्षद ने आपत्ति जताते हुए कहा की रायपुर शहर की जनता बाकी सप्ताह के 5 दिन सूखा कचरा कहा रखेगी ? ऐसे आदेश को तुरंत निरस्त कर यथावत जैसै रोजाना गाडी कचरा लेने आ रही है आती रहे रोजना गाडी यदी नही आयेगी तो कचरा सडको पर फेका हुआ मिलता है जो नुक्कड बन जाता है।